सेटअप बॉक्स के साथ हमेशा यह सामान आता है | Top setup box

Setup box ke sath kya-kya saman aata hai 


दोस्तों ! आज के समय में बहुत सारे सेटअप बॉक्स आ चुके हैं। लेकिन इनमें कुछ खास और प्रमुख सेटअप बॉक्स के साथ क्या - क्या आता है। वह बता रहे हैं। प्रमुख सेटअप बॉक्स- टाटा स्काई बॉक्स (HD/SD), वीडियोकॉन, एयरटेल, जिओ सेटअप बॉक्स, डीटीएच (DTH)। ये सारे आज के समय के प्रमुख सबसे बड़े और सबसे चहेते Setup Box हैं। 


Top setup box के साथ हमेशा यह सामान आता है |



Setup Box के साथ हमेशा यह सामान आता है।

सेटअप बॉक्स (एचडी/ एसडी) विद न्यू बॉक्स/फुली पैक होता है।  

 डीजी कार्ड, एडेप्टर/चार्जर। 

 एचडीएमआई (Hdmi) केबल, वारंटी कार्ड। 

 सेटअप बॉक्स छतरी, छतरी का तार, Cable और वायर विद एंटीना अटैचमेंट। 


Jio Setup Box - जियो सेटअप बॉक्स में दरसल यह सेटअप बॉक्स लेने के लिए आपको जिओ फाइबर लगवाना आवश्यक है। तभी आपको जिओ की तरफ से सेटअप बॉक्स भी मिलेगा। इसमें बहुत सारे फीचर है और साथ ही इसमें ऑनलाइन भी देख सकते हैं। परंतु इसके लगवाने की आपको कम से कम 3500- 4000 के बीच में हर- हाल में लगेगा। 

इसके रिचार्ज के लिए आपको कम से कम महीने में ₹470 तो देना ही पड़ेगा। अतः सबसे आसान और सस्ता डीटीएच, वीडियोकॉन एवं टाटा स्काई सेटअप बॉक्स हैं। अब आप पर निर्भर करता है कि आपको कौन सा  सेटअप बॉक्स पसंद है और कौन सा लेना चाहते हैं। अपने बजट अनुसार अवश्य ले सकते हैं। 

 इन्हें भी अवश्य पढ़ें -

Post a Comment

0 Comments