Save your kotak bank account through app | Protect money by Kottak Mahindra bank

Fraudulently होने से अपने कोटक महिंद्रा बैंक एप्प के द्वारा आसानी से पैसे बचाएं -

सबसे पहले कुछ जरुरी बातें जान लें। हालाँकि आप जानते होंगे लोग कैसे आपकी लापरवाही का फ़ायदा उठाते हैं और आप/हम बड़े ही आसानी से अपने बैंक से पैसे खो देते हैं। फिर पछताते है कि काश ऐसा न किया होता, किसी अनजान के बहकावे में न आते। तो जानिए क्या और कैसे करने पर आप अपने किसी भी बैंक अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं। 


सावधान - कभी भी किसी को अपना OTP, इंटरनेट बैंक ID, अपना बैंक कार्ड details ना दें। किसी के कहने पे Online कोई भी अपनी बैंक डिटेल्स कभी भी न दें। और ना ही कभी किसी लालच में आकर अपना बैंक details किसी को साझा करें। 

💀 कभी भी किसी से पैसे लेने के लिए अपना UPI PIN ना डालें। UPI PIN का Use हमेशा पैसे को देने के लिए किया जाता है ना की पैसे लेने के लिए। जैसे - शॉप में जाकर, पेट्रोल पंप, LIC पॉलिसी आदि का भुगतान करने के लिए आप अपनी मर्जी से अपना UPI PIN डालते हैं। किसी के कहने पर न डालें।  

Can we create multiple bank account in Kotak Mahindra Bank with same mobile number? 

क्या आप कोटक महिंद्रा बैंक में एक ही फ़ोन नंबर से अनेक (एक से ज्यादा) अकाउंट खोल सकते हैं क्या ?? तो जवाब है नहीं। हाँ ये सच है की आप एक ही फ़ोन नंबर से एक ही बैंक में और बैंक अकाउंट नहीं खोल सकते। और न ही कोई अन्य यूजर आईडी बना सकते है। ऐसा करना दंडनीय है और आपका बैंक अकाउंट बंद या सीज हो सकता है। अतः ऐसा कभी न करें। 

लेकिन - आप अपने दोस्त या फिर अन्य परिवार के लोगों की सहायता से उनके फ़ोन नंबर से उसी बैंक में अकाउंट खोल या खुलवा सकते हैं। जैसे - भाई, मम्मी, पापा, दोस्त, चाचा- चाची आदि के नाम से अकाउंट खुलवा सकते है और उसको खुद चला ऑपरेट कर सकते है। 

Save your kotak bank account through app
Save your money through Kotak bank app

सावधान - बैंक कभी भी आपसे आपका OTP नहीं मांगता। बैंक ना ही कभी आपसे किसी गूगल लिंक फॉर्म के द्वारा, SMS के द्वारा, ईमेल के द्वारा Pan कार्ड, आधार नम्बर, बैंक कस्टमर आईडी आदि नहीं मांगता और ना ही कभी किसी को दें। 

💀 अगर आपको जरुरत है तो अपने बैंक शाखा में जाकर पता कर अपना काम करवायें। किसी अनजान/अपरिचित को अपनी बैंक डिटेल्स ना दें। पिन को समय - समय पे बदलना चाहिये। ATM का इस्तेमाल करते समय अपने आस - पास के लोगो पे जरूर नज़र रखें। कहीं कोई धोखे से आपके साथ धोखा ना कर दें। 


⋙ Protect your money & set limit by kotak Mahindra bank app with photo

♦ सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन पे कोटक बैंक एप्प खोलें। MPIN या फिंगर प्रिंट डालकर लॉगिन करें। फिर थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रॉल कर आएं। 

♦ अब service request सेक्शन पे डेबिट कार्ड पे क्लिक करें। चित्र का अवलोकन करें। 


Protect money by kotak bank app

Protect money by kotak bank app


♦ कार्ड कंट्रोल पर क्लिक करें। 


Protect money by kotak bank app


♦ अब कोटक बैंक कार्ड सेक्शन में आप अपनी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल यूसेज को बड़े आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। 

♦ अगर आपका कार्ड स्टेटस इनेबल नहीं है तो उसे इनेबल करें अन्यथा कार्ड का प्रयोग नहीं होगा। 

♦ अगर इंटरनेशनल लेन- देन करना चाहते हैं तो उसको ऑन करें नहीं तो ऑफ रहने दें। 


Protect money by kotak mahindra bank


♦  अगर इंटरनेशनल लेन - देन ऑन किया है तो कुछ ऐसे  👇👇  दिखेगा। 

♦ अब लिमिट्स मनेजमेंट (limit management/control) पर क्लिक करें। अधिक सहायता के लिए चित्र को देखें। 


Protect money by kotak mahindra bank online


♦ अब जिस लिमिट को सेट/कंट्रोल करना चाहते हो जैसा कि - एटीएम लिमिट, POS, E-Com लिमिट में से जिस limit को आप control करना चाहते हो उसके आगे एडिट (Edit) पर क्लिक करें। 

♦ इसी प्रकार इंटरनेशनल लिमिट को भी सेट या अपने हिसाब से कन्ट्रोल किया जायेगा। 


Protect money by kotak mahindra bank online


♦ 
अपने अनुसार जिसको सेट कर रहें है उसकी लिमिट इंटर करें।

♦ one by one सारी लिमिट सेट करने के बाद सेव/save बटन पर क्लिक करें। 
 

Protect money by kotak mahindra bank online


♦ ओके पर क्लिक करें। चित्र को अवश्य देखें। 


Protect money by kotak mahindra bank online


♦ जो लिमिट सेट की है वो यहाँ दिखाई देगी। सब लिमिट चेक करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें। 


kotak mahindra bank online save by app


♦ सक्सेसफुल (Successful) स्क्रीन आने का मतलब है, आपके द्वारा सेट/कंट्रोल की गई लिमिट सेट हो चुकी है। 


kotak mahindra bank online save by app


♦ आप कभी भी और कहीं भी अपने कोटक बैंक अकाउंट को save कर सकते हैं। कोटक एप्प की सहायता से और अपने हिसाब से एटीएम लिमिट आदि बड़े ही आसानी से सेट व चेंज कर सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments