Love Story in Hindi and English | चांदपुर की चकरी

चकरी की प्यार भरी कहानी by सेमवाल जी की जुबानी

चांदपुर गाँव में रहती है एक नर्तकी जिसका नाम है चकरी। चकरी के चर्चे पूरे इलाके में हैं। उसकी सुंदरता पर चाँदपुर के ठाकुर लोहिताक्ष की बुरी नजर है। वो उसे हर हाल में पाना चाहता है, पर चकरी किसी और से प्यार करती है वह है, ठाकुर का बड़ा बेटा चंद्रकांत। 

चंद्रकांत दिखने में बहुत सुंदर है, चौड़ी छाती लंबी मूछें रोज अखाड़े में छ छ घंटे कसरत करता है, इसीलिए चकरी उस पर फिदा है, लोहिताक्ष को भी यह बात पता है, पर वह उसे पाना चाहता है, इस बात पर लोहिताक्ष की ठकुराइन के साथ कई बार कहासुनी भी हो चुकी है, पर वह कहावत है ना,  "कामातुराणां भयं न लज्जा" कामातुर व्यक्ति के लिए क्या भय और क्या लज्जा। 


A Love Story in Hindi and English 2020

पूरे चांदपुर में इस बात के चर्चे हैं की चंद्रकांत चकरी का चक्कर चल रहा है। चकरी जिस भी गांव में नाचने के कार्यक्रम में भाग लेती चंद्रकांत वहां पहले से ही कुंडली मारकर बैठ जाता। ठाकुरों के कुल से हैं तो कोई कुछ कह भी नहीं सकता। उसके दो चेले चपाटे भी हैं, बिगू और पैप्सी इन दोनों की भी बात निराली है बिगू ठाकुर को सारी रिपोर्ट देता है और पैप्सी चंद्रकांत को दोनों तरफ से ये दोनों माल लूटते हैं और शाम को अहाते पर खूब शराब पीते हैं।


 इन्हें भी पढ़ें-  पति पत्नी  बेस्ट जोक्स 

ठाकुर ने एक तरकीप लगाई और चकरी के बाप से चकरी को दो तोले सोना, पांच मवेसी, तीन लाख नगद, एक किला जमीन बंधवाकर खरीद लाया। चंद्रकांत को भी बात पता न थी पर बिगू की ही कारगुजारी थी तो उसे सब पता था। उस शाम तीनों अहाते पर शराब पी रहे थे और नशे में बात चकरी पर आ गई चंद्रकांत चुप हो गया। तभी बिगू के मुंह से गलती से खरीदने वाली बात निकल गई। इस बात को चार दिन ही गए थे ठकुराइन को भी पता था घर के पीछे ही ठाकुर ने चकरी को रखवाया था। 

चंद्रकांत उठा और नशे में अपने कट्टे को लेकर चुपके से घर के पीछे वाले कमरे में गया खिड़की से देखा कि ठाकुर और चकरी आपस में लिपटे हुवे हैं। वहीं से गोली दाग दी.... चंद्रकांत जेल इन है और चकरी छोटी ठकुराइन हो छज्जेइन बैठ हुक्का पी रही है। 

कमेंट में बताए आपको कैसी लगी स्टोरी।

लेखक - डॉ. सुशील सेमवाल 

धन्यवाद 
===================================================


Chakri's love story

A dancer named Chakri lives in Chandpur village. Discussions of Chakri are all over the area. Thakur Lohitaksha of Chandpur has a bad eye on her beauty. He wants to have her in every situation, but Chakri loves someone else, that is Thakur's elder son Chandrakant. 


 Chandrakant is very beautiful in appearance, broad chest, long mustache, he exercises for six hours in the arena every day, that's why Chakri is stuck on him, Lohitaksha knows this too, but he wants to get it, on this matter of Lohitaksha's Thakurine It has been heard many times as well, but the saying is, "Kaamaturamanam na abhayen na lajja" What fear and shame for a lazy person.

There are discussions that Chandrakant Chakri is going on in the whole of Chandpur. In any village where Chakri participated in the dance program, Chandrakant would already sit there after hitting the horoscope. If they belong to the family of Thakurs, no one can say anything. He also has two disciples, Bigu and Pepsi. It is also different that Bigu gives all the reports to Thakur and Pepsi loots Chandrakant from both sides and drinks a lot at the compound in the evening.

Thakur put a trick and bought Chakri with two pieces of gold, five pieces of cash, three lakhs of cash, a fort land with the father of Chakri. Chandrakant also did not know the matter, but he knew everything if Bigu was effective. That evening, the three were drinking alcohol in the yard and Chandrakant fell silent while drunk. Then Bigu's mouth accidentally came out to buy. It was only four days before Thakurine knew that Thakur had kept Chakri behind the house.

Chandrakant got up and drunkenly took his bag and went to the backroom of the house and saw from the window that Thakur and Chakri are wrapped together. Shot the bullet from there... Chandrakant Jail is in and Chakri is a little Thakurine and is sitting on a roof and is drinking hookah.

How did you say in the comments? 

Author - Dr. Sushil Semwal

Thanking... 

Post a Comment

0 Comments