Save your bank account through the app |
Protect your money with the Axis Bank App:, एक्सिस एप्प द्वारा फ्रॉड से कैसे बचें ?
➠ सबसे पहले अपने फोन पर axis bank app open कीजिए।
➠ बैंक एप open के बाद लॉगिन पर क्लिक कीजिए।
➠ अब आपके पास मैनेज यूसेज के अंडर डॉमेस्टिक/Domestic पर क्लिक करना है और आप इसको अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। जैसे- ATM से कितना निकाल सकते हैं। E-Commerce (online) खर्च को भी आप अपने अनुसार सेट कर सकते हो।
⟴ सबसे बड़ी बात आप कभी भी ऑन- ऑफ (on/off) कर सकते हो। Set करने के बाद continue पर क्लिक करें।
► सावधान - कभी भी किसी को अपना OTP, इंटरनेट बैंक ID, अपना बैंक कार्ड details ना दें। किसी के कहने पे Online कोई भी अपनी बैंक डिटेल्स कभी भी न दें। और ना ही कभी किसी लालच में आकर अपना बैंक details किसी को साझा करें।
► अगर आपको जरुरत है तो बैंक शाखा में जाकर पता कर अपना काम करवायें। किसी अनजान/अपरिचित को अपनी बैंक डिटेल्स ना दें। पिन को समय- समय पे बदलना चाहिये। ATM का इस्तेमाल करते समय अपने आस- पास के लोगो पे जरूर नज़र रखें। कहीं कोई धोखे से आपके साथ धोखा ना कर दें।
How to Protect SBI Yono App Based Fraud, Yono SBI app से बचाएं अपने पैसों को ?
● सबसे पहले अपना योनो SBI बैंक app ओपन करें। Login पे क्लिक कर अपना MPIN डालें।
● Yono sbi app पे आप लॉगिन हो जायेंगे। लोगिन करने के बाद थोड़ा Scroll down करें।
● Service Request पर क्लिक करें।
● Block एटीएम/Debit Card पर क्लिक करें। अधिक सहायता के लिए चित्र देखें।
● उसके बाद Manage Card पर क्लिक करें।
● अब अपना Internet banking profile password डालें और Submit बटन पर क्लिक करें।
● अब Select कार्ड पर क्लिक कर कार्ड को सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें।
● Manage usage पर क्लिक करें।
● अगर आपके Atm/Debit Transaction आदि on नहीं है, तो उन्हें Right side icon पर क्लिक कर ऑन करें। अधिक सहायता के लिए नीचे चित्र को देखें।
● ऑन करने के बाद आपको कुछ ऐसे दिखाई देगा। आप कभी भी अपनी सहूलियत के हिसाब से on/off कर सकते हैं। फिर Next पर क्लिक करें।
● अब Yono SBI app में Manage Limits पे क्लिक करें। यहाँ पर आप कम से कम Rs. 5000 सेट कर सकते है।
● हर कार्ड की limit अलग-अलग होती है। आपकी एटीएम Limits आपको आपके स्क्रीन पे दिखाई देगी। चित्र को देखें।
● अब अपने कार्ड की New atm limit और E- commerce limit सेट करें, अपने हिसाब से और Next पर क्लिक करें।
● हुर्रे.... आपका Sbi न्यू डेबिट कार्ड लिमिट सेट हो चुकी है।
► सावधान - बैंक कभी भी आपसे आपका OTP नहीं मांगता। बैंक ना ही कभी आपसे किसी गूगल लिंक फॉर्म के द्वारा, SMS के द्वारा, ईमेल के द्वारा Pan कार्ड, आधार नम्बर, बैंक कस्टमर आईडी आदि नहीं मांगता और ना ही कभी किसी को दें।
► कभी भी किसी से पैसे लेने के लिए अपना UPI PIN ना डालें। UPI PIN का Use हमेशा पैसे को देने के लिए किया जाता है। जैसे - शॉप में जाकर, पेट्रोल पंप, LIC आदि का भुगतान करने के लिए आप अपनी मर्जी से अपना UPI PIN डालते हैं। किसी के कहने पर न डालें।
इन्हें भी अवश्य पढ़ें -
0 Comments
Hi,
Welcome to HindiBestBloG dot CoM
Thank you for your valuable comments
Please do not spammy comments.