![]() |
Hindi Love Letter for Girlfriend |
A Respectful love letter to your girlfriend
हे प्रियतमा,
हे प्राण सुंदरी ! आपसे ना जाने कब से अपने दिल की बात कहना चाहता था। लेकिन कह नहीं पाया। जब आप मेरे सामने होती हो तो मैं कुछ भी कहने में असमर्थ रहता हूं। अतः पत्र का सहारा ले रहा हूं।
जब से मैंने आपकी नशीली काली - काली आंखें देखी, तब से मैं अपने आपको भूल गया हूं। हर वक्त आप मेरे ख्यालों में रहती हो और बस आप रहती हो। आपके बिना अब मैं नहीं रह सकता इस दिल की दिलवर तमन्ना आप ही हो प्रियतमा।
हे कृष्ण सुंदरी, आप मेरी ज्योत और आप मेरी पुंज हो। इस पुंज में अपनी प्रेम रुपी ज्योत से उजाला कर दो। आप मेरी प्रकृति मैं आपका पुरुष हूँ। आप मेरी प्राण मैं आपका वायुयान हूँ। आप मेरी प्रियतमा मैं आपका आशिक हूं। आप मेरी कपोल कल्पित और मैं आपका भागता हिरण हूं और भी बहुत कुछ लिखने का मन कर रहा है। लेकिन कही आप पूरा प्रेम पत्र न पढ़ो इस वजह से थोड़ा काम शब्दों में अपने दिल का हाल बयां कर रहा हूं।
बस आपको अपने पास और आपके साथ पूरा जीवन बिताने का सोचा है। आपको मैं हमेशा खुश रखूंगा। आपकी हर बात मानूंगा, अगर कभी कभार नहीं माना तो थोड़ी देर में मान लूंगा। तुम्हें हमेशा अपनी रानी बना के रखूंगा। तुम मेरी first choice हो और हमेशा रहोगी।
आपके दीदार के लिए मैं अपना सर्वस्व दांव पर लगाने को राजी हूं। आपके लिए वह सब कुछ करुंगा जो एक सच्चे आशिक का फर्ज है। अतः हे प्राण प्रियतमा! इस अकिंचन के प्रेम को स्वीकार कर मुझे अपने संग जीवन जीने दो ताकि मैं आपको अपना सच्चा संगी बनाकर जीवन भर आपकी care कर सकूं। धन्यवाद इस पत्र को पढ़ने के लिए आपके उत्तर के इंतजार में आपका अनुरंजन।
इन्हें भी अवश्य पढ़ें -
2 Comments
Very good imagination
ReplyDeleteThanks men.:)
ReplyDeleteHi,
Welcome to HindiBestBloG dot CoM
Thank you for your valuable comments
Please do not spammy comments.