Blogger step by step tutorial | हिंदी में blogging की पूरी जानकारी

इस पोस्ट में आप बहुत ही आसान तरीके से सीखेंगे कि ब्लॉगर पे फ्री में कैसे वेबसाइट बनाई जाती है। picture के साथ और साथ ही आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। बस आपको थोड़ी मेहनत और रिसर्च करने की जरुरत है। 

हाँ, आपको एक कस्टम (Custom) डोमेन लेने की आवश्यकता पड़ेगी। देखिए थोड़ा इन्वेस्ट तो करना पड़ेगा। क्यूंकि कस्टम डोमेन जल्दी रैंक करता है गूगल पे। बस थोड़ी सेटिंग की आवश्तकता है। ब्लॉगर का Sub -डोमेन भी use कर सकते है। 

Note- (Top Level Domain Must Like - .com, .in, .online, .org etc.)

चलिये आरम्भ करते है - ब्लॉग कैसे बनाय हिंदी में step by step. 

1. सबसे पहले आपके पास एक Gmail अकाउंट होना चाहिये। उसे (जीमेल अकाउंट) पहले से लॉगिन रखें या बाद में भी लॉगिन कर सकते है। 

2. गूगल सर्च पे  blogger.com लिखकर उस पर जाएं और वहां पर Create your blog पर क्लिक करें। अगर आपने ब्लॉग पहले से बना रखा हे तो सीधा Sing in पर क्लिक कीजिए। अपने Gmail अकाउंट से एंड पासवर्ड डाल लॉगिन करें। 


blogging tutorial in hindi


3. उसके बाद choose योर ब्लॉग नेम जो आपको अच्छा लगता है। जिस पर आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं वह नेम लिखिए और next पर क्लिक करें। 

4. अब जो आप चाहते हैं कि आपके जो विजिटर्स है वह आपके डिस्प्ले नेम को देखें वह डिस्प्ले नेम आप रख सकते हैं। Display name का मतलब है कि जो आप अपने विज़िटर्स को वेबसाइट का नाम दिखाना चाहते हैं और आप इसे किसी भी वक्त बदल सकते हैं। अब finish पे क्लिक करें।blogging tutorial in hindi

blogging tutorial in hindi

5. अपना ब्लॉग URL चुने, जो आपको पसंद हो। मदद के लिए नीचे चित्र देखें। 

6. अगर वह URL available है तो आपको available दिखाएगा। जैसे निचे चुना- babanathah.blogspot.com तो आप अपने हिसाब से कोई सा भी चुन सकते हैं। किसी का tech पर होता है किसी का news पर होता है। अपने niche के हिसाब से URL चुन सकते है। उसके बाद Next पर क्लिक करें।blogging full tutorial in hindi


blogging full tutorial in hindi
7. साइड में जो क्रॉस का साइन दिख रहा इसको क्लोज करें। 

blogging full tutorial in hindi


8. हुर्रे...... आपने जो ब्लॉग बनाया है वह तैयार है। अब आप अपने इस ब्लॉग की मदद से कई और न्यू blog बना सकते हैं। नीचे चित्र देखें। उसके बाद अब आप New Post पर क्लिक करके पोस्ट लिखना स्टार्ट कर सकते हैं। 


blogging full tutorial in hindi

blogging full tutorial

9.  सेटिंग में जाकर के आप कभी भी अपना blog टाइटल चेंज कर सकते हैं।
अगले पोस्ट में हम बताएंगे आप किस प्रकार से अपने ब्लॉग की सेटिंग कर सकते हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन। 

किसी भी प्रकार की दिक्कत/असुविधा के लिए आप हमें कमेंट या ईमेल या कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से बता/संपर्क कर सकते हैं। समस्या का समाधान अवश्य होगा यथाशीघ्र। 
 
blogging full tutorial


निष्कर्ष/Conclusion -

Blogger पे वेबसाइट बनाना बहुत आसान है। ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से बना सकते है। आज लगभग सभी वेबसाइट बना रहे हैं। लेकिन जो new ब्लॉगर है वो हमेशा ब्लॉगर.कॉम पे ही अपनी साइट बनाता है और कस्टम डोमेन ऐड कर उसे पब्लिश करता है। 

डोमेन add कर उसमे ट्रैफिक लाकर और AdSense approve करा कर उसी से income होती है। कोशिस सभी करते हैं। लेकिन जिनके अद्वितीय लेख होते है, वही पा पाते हैं। 

आशा करता हूँ - हिंदी में ब्लॉग्गिंग स्टेप by स्टेप के द्वारा आपको new ब्लॉग बनाने में मदद मिलेगी तथा आप blog बनाने की सोच रहे हैं तो ये पोस्ट आपके लिए कुछ मददगार साबित हो। धन्यवाद !

 इन्हें भी अवश्य पढ़ें -

Post a Comment

0 Comments