Ten line on coronavirus in hindi | Some lines on covid 19 hindi

हिंदी में कोरोना वायरस पर कुछ बेस्ट लाइन

Ten line on coronavirus in hindi


● कोरोना वायरस चीन की देन है। यह वायरस दिसंबर महीने में सबसे पहले चीन में ही वैज्ञानिक द्वारा देखा गया था। 

● यह वायरस चमगादड़ पक्षी में पाया जाता है और वहीं से इंसानों में संक्रमित हुआ है। इस प्रकार का वायरस पहले कभी नहीं देखा गया था। 


WHO (World health organization) विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर दिया है। 

● कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी को बच के रहना चाहिए। जब तक इसका इलाज (वैक्सीन) नहीं आ जाती है। 

● साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए और साथ ही सामाजिक दूरी भी रखें। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। 

● दुनिया भर में इस वायरस ने तबाही मचा रखा है। सबसे ज्यादा इसका प्रभाव अमेरिका में देखा गया है और वहीं इस वायरस से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। 

● कोरोना वायरस एक सूक्ष्म तथा बहुत ही प्रभावशाली वायरस है और इसका अभी तक तोड़ नहीं है। 

● इस वायरस के संक्रमण से मरीज को खांसी, तेज बुखार, सांस लेने में दिक्कत आदि होती है। 

● यह वायरस लगभग दुनिया के 70 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। 

● सबसे बड़ी बात अब कोरोना वायरस अंटार्कटिका महाद्वीप में भी अपने पैर पसार चुका है। वहां भी यह virus पहुंच चुका है जहाँ बर्फ ही बर्फ है। 

● यह एक प्रकार का फ्लू वायरस है, इसका इलाज आपकी इम्युनिटी है। अगर आपकी इम्युनिटी स्ट्रांग है, तो घबराने की कोई बात नहीं है। 

● जब तक कोरोना वायरस का उपचार, दवाई वेक्सीन प्राप्त ना हो। तब तक इस वायरस से दूर रहें। 

स्वस्थ रहें ! खुश रहें। 


यह कोविद -19-  2021 के पूरे साल रहने वाला है। हो सकता है अगले साल तक चले जाय, क्यूंकि वैक्सीन अभी तक सबको नहीं लग पाई है और पता नहीं कितना समय लगेगा। प्रकृति अपना बैलेंस खुद का खुद बनाती है। हम चाहे कितनी भी तरक्की कर लें, लेकिन प्रकृति से जीतना या उसके बराबरी करना मानव का भ्रम है। उस भ्रम को कई बार चकना चूर किया है प्रकृति ने। ज्यादा कहना ठीक नहीं समय बलवान है। उसके आगे किसी की भी कभी भी नहीं चलती। 


जानते हें कोरोना वाइरस से बचाव के कुछ उपाय-


उम्मीद है सभी कुशल होंगे, हम जानते हैं हमने अपने कई भाईयों और बहनों को इस महामारी में खो दिया है। और कई लोग इस महामारी (Covid-19) से ग्रसित हैं, डॉक्टरों एवं अन्य लोगों द्वारा बताये गए कुछ सटीक और जानदार उपाय। कोरोना-19 के कुछ immunity बढ़ाने के आसान एवं असरदार तरीके। आइये जानते हें कुछ उपाय-

Covid-19 Prevention Measures-


 👉  10-15 मिनट तक रोज धूप लें, धूप लेना का तरीका है - जिस तरफ से धूप की किरण आ रही हो उस तरफ आप अपनी पीठ कर धूप लें।

👉  सुबह चाय या पानी में अदरक, तुलसी के कुछ पत्ते लें, ये immunity बढ़ाने में सहायक होते हैं
।  आप इन्हें चबा भी सकते हैं।

  1. गुनगुने पानी में नींबू का सेवन करने से भी  इम्मुनिटी बढ़ती   है। 
  2. दूध में हल्दी मिलाकर पीयें रात को सोने से पहले याद रखें जिन्हें गैस की problem है अथवा दूध पीने से गैस होती है, वे लोग सोने से 2-3 घंटे पहले लें ताकि गैस की समस्या न हो। 
  3. अपने आस-पास सफाई का विशेष ध्यान रखें एवं हाथ समय-समय पर धोते रहें। हाथ किसी भी साबुन से धो सकते हें। 
  4. घर से बाहर जाएं तो मास्क पहने अथवा कपड़े ( रुमाल आदि ) से मुँह ढक्कर जायें।
  5. बाहर से घर में आएं तो पहले साबुन से अच्छे से हाथ धोएं एवं हो सके तो कपड़े भी बदल लें, इससे इन्फ़ैकशन की गुंजाइश खत्म हो जाती है।


कोविड-19 बचाव के उपाय

कोरोना  संक्रमित अगर कोई व्यक्ति है तो-


ज्यादा घबराने/पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है, दूसरों से उचित दूरी बनाय रखे, नियमित स्नान व बार-बार हाथ धोते रहिये गर्म पानी का सेवन करें अथवा  चाय, काफी, सूप, काढ़ा आदि नियमित रूप से पीते रहें। ठंडी चीज़ों का पूर्णतः परहेज करें जैसे- A/C, कोल्ड ड्रिंक आदि का यथासंभव प्रयोग न करें तथा खास तौर पर बच्चों, बूढ़ों से दूर रहें। किसी कमरे में अकेले रहें जहां तक संभव हो सके।

जरुरत का सामान स्वयं न जा करके किसी हेल्पलाइन नम्बर या कांटेक्ट कर, अपने परिवार जनों की सहायता लें, साथ में दूरी बनाय रखें ताकि वो सुरक्षित रहें, हो सके तो 14 से 20 दिनों  तक स्वयं पकाएं एवं खाएं अथवा कमरे में रखवा कर जो आपके लिए भोजन बना रहे हैं उनकी सहायता से और उनके जाने के बाद भोजन ग्रहण करें। ताकि आपका परिवार सुरक्षित रहें।

कोरोना को हराना है हमें साथ-साथ नहीं आना है, पब्लिक समूह से अभी दूर रहिये और कोरोना हमसे दूर रहेगा। हम सबकी जिम्मेदारी कोरोना पे पड़ेगी भारी। सतर्क रहिये, स्वस्थ रहिये, मस्त रहिये, मुस्कुराते रहिये, घर में रहिये, चाहे इह लोक रहें चाहे उह लोक रहें।


 इन्हें भी अवश्य पढ़ें -

Post a Comment

0 Comments