Ms word change font | MS Word में फोंट को बदलें

How to change font in Ms word Hindi -

एमएस वर्ड में फोंट को बड़े ही आसानी से बदला जा सकता है और फोंट को बदल कर आप अपना आर्टिकल, प्रोजेक्ट को सजा सकते हैं। अच्छी फोंट की हर किसी को जरूरत होती है। तो चलिए सीखते हैं कि- कैसे एमएस वर्ड में फॉण्ट को बदला जा सकता है |


◼ सबसे पहले एमएस वर्ड ऑफिस ओपन करें। 

◼ उसके बाद Ctrl+Shift+F (कंट्रोल प्लस स्विफ्ट प्लस फ) दबायें। या फिर चित्र को नीचे देख कर फॉण्ट को सेलेक्ट करें। 


ms word me font badalne ke step



ms word me font badalne ke step hindi me

◼  अपने अनुसार फोंट को चुने और ओके पर क्लिक करें। आपका फॉन्ट सिलेक्ट हो चुका है बड़े ही आसानी से। Ms Word में अब आप अपने चुने हुए फॉण्ट में लिख सकते है। 


👀  अब आप बड़े ही आसानी से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में फॉण्ट को बदल सकते हैं। धन्यवाद। 


अगर फिर भी आपको कोई समस्या का सामना करना पढ़ रहा है तो आप मुझे कमेन्ट करके या ईमेल करके पूछ सकते हैं । आपकी समस्या का उचित समाधान किया जाएगा । 


इन्हें भी अवश्य पढ़ें -

Post a Comment

2 Comments

Guys ! Welcome to HindiBestBloG dot CoM
Thank you for your valuable comments. Please do not spammy comments.