Create new Gmail account for others, How create new gmail account

Create new Gmail account id by HBB Step by Step full Guide with Pictures.

Create new Gmail account

Guys, सिर्फ एक Gmail अकाउंट बनाने के बाद आप गूगल के किसी भी प्लेटफार्म पर बहुत ही आसान तरीके से लॉग इन कर सकते हैं। बस आपको अपना पासवर्ड और यूजर नेम याद रखने की जरूरत होती है। 


सभी लोग जानते होंगे कि Google Gmail के द्वारा आप गूगल के किसी भी प्रोडक्टस में Sing In कर सकते हैं। जैसे कि - गूगल प्ले स्टोर, Google एडसेन्स, गूगल ड्राइव, यूट्यूब, Google Search Console और भी बहुत सारे हैं। 

आज के समय सभी जानते हैं- गूगल का जीमेल सर्विस हमें बहुत सारे फीचर्स देता है और उसके बहुत से फायदे हैं। जैसे- आप किसी को भी फ्री में अपनी Photo, Docs, video/audio आदि file भेज भी सकते हैं और आप जितने चाहे उतने जीमेल अकाउंट बना सकते हैं Free ऑफ़ Cost. 

Gmail में आप फ्री में 15GB तक अपना डाटा store रख सकते हैं और 15GB के बाद आपको उस जीमेल अकाउंट को अपग्रेड करना पड़ेगा। अगर आप 15gb से ज्यादा रखना चाहते हैं। जिसके लिए आपको अच्छे खासे पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। तो बेहतर होगा आप एक और New Gmail account बना कर उसका use करें। 

अगर आप New Gmail account बनाना चाहते हैं। तो बस आप इन Simple step को follow करें with Pictures.

1. Gmail.com या Accounts.google.com पर जाएं फिर create an account पर क्लिक करें। 
2. अपनी व्यक्तिगत यानी की पर्सनल डिटेल्स डालें। जैसे कि- आपको नीचे चित्र में दिख रहा होगा। 
3. पासवर्ड हमेशा स्ट्रांग चुने ताकि कोई जल्दी से आपका अकाउंट हैक ना कर सके। फिर next क्लिक करें। 


Create new Gmail account
Create new Gmail account
Create new Gmail account


4. अपना फोन नंबर डालना (optional) है। आप चाहें तो डाल सकते हैं। अगर आप अपना फोन नंबर डालते हैं तो आपको अपने जीमेल अकाउंट को रिकवरी करने में मदद मिलेगी। और आपका Gmail account ज्यादा secure भी रहेगा।
5. DOB और Gender fill कर next पर क्लिक करें। 


Create new Gmail account


6. Gmail account को OTP द्वारा verify करें Send button दबाकर फिर आपके नंबर पर otp आएगा। उसे डालें। अगर नहीं करना चाहते तो Not now पर click करें। 

Create new Gmail account

7. गूगल की टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें। I agree पर क्लिक करें। 

Create new Gmail account


8. बस अब आपका Gmail account बन गया और आप पूरे वर्ल्ड में कहीं भी अपने Gmail account से files etc. भेज सकते हैं। 

Create new Gmail account

Note - किसी भी प्रकार की कठिनाई के लिए आप हमें कमेंट या कांटेक्ट फॉर्म भर के भी बता सकते हैं। शीघ्राति - शीघ्र आपकी सहायता की जाएगी। धन्यवाद !

 इन्हें भी अवश्य पढ़ें -

Post a Comment

2 Comments

  1. 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
    👍👍👍👍👍👍👍👍👍
    Awesome....

    ReplyDelete

Guys ! Welcome to HindiBestBloG dot CoM
Thank you for your valuable comments. Please do not spammy comments.