उत्तराखंड के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र, रोजगार प्रमाण पत्र आदि पत्र कैसे बनाएं -
नमस्कार दोस्तों/भाइयों !
आज के इस पोस्ट में हम आपको डिटेल में बताएँगे कि आप ई-उत्तराखंड में (कहीं से भी) अपने घर बैठे- बैठे कैसे- डोमोसाइल/Domicile , जाति-निवास प्रमाण पत्र, मूल- निवास प्रमाण पत्र आदि के लिए घर बैठे- बैठे अप्लाई कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान और सिंपल से स्टेप है।
लेकिन कइयों को पता ही नहीं होता की फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरते हैं । इस वजह से उनको रोजगार ऑफिस में जाकर के चक्कर लगाने पड़ते हैं और साथ ही गिड़-गिड़ाना भी पड़ता है। इस चक्कर से बचने के लिए आपको कुछ खास नहीं करना है। छोटे से स्टेप है वह मैं आपको यहां बता रहा हूं।
इन स्टेप/चरणों को फॉलो करें और आपका 1 महीने के अंदर आपका डोमिसाइल हो या मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र हो या फिर जाति- निवास प्रमाण पत्र हो या ST/SC प्रमाण पत्र या अन्य किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र हो वह घर बैठे- बैठे प्राप्त कर सकते हैं। बशर्ते है- आपके पास उत्तराखंड के डॉक्यूमेंट/प्रमाणपत्र जो ऑनलाइन मांगते हैं वह होने चाहिए। मैं बताता हूं कि ई- उत्तराखंड के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं।
दोस्तों, सभी को गलत-फहमी रहती है कि क्रोम में जाकर के या उत्तराखंड का ऐप डाउनलोड करके आप अप्लाई कर सकते हैं। (गूगल क्रोम पे एंड्राइड फ़ोन से भर सकते हैं ) लेकिन ऐसा नहीं है सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर मोज़िला को डाउनलोड करना है। मोज़िला को डाउनलोड करने के बाद उस को इंस्टॉल करें। इंस्टॉल करने के बाद रन और ओपन करें। अब सर्च बार में क्लिक कर वहां पर टाइप करें - www.edistrict.uk.gov.in/ या सीधे यहाँ पर क्लिक करें। आप ई- उत्तराखड की वेबसाइट पे पहुँच जायेंगे।
हालांकि उत्तराखंड रोजगार सर्टिफिकेट आदि के फॉर्म आप क्रोम ब्राउज़र पे भी भर पाओगे। लेकिन क्रोम ब्राउज़र पर पेमेंट नहीं कर पाओगे और जब तक आपकी पेमेंट नहीं होती तब तक आपका फॉर्म पूरी तरह से सबमिट नहीं होता है। इसलिए पेमेंट करना भी उतना ही ज़रूरी है जितना कि ऑनलाइन अप्लाई करना। इसीलिए मोजिला ब्राउज़र का प्रयोग करें ताकि आसानी हो। और हाँ किसी भी एंड्राइड फ़ोन से भी अप्लाई कर सकते हैं।
⭆ अब सबसे पहले उत्तराखंड की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाएं। और आपको राइट साइड टॉप (सबसे ऊपर) पे लॉग इन लिखा दिखाई देगा। उस लॉगिन पे क्लिक करें। क्लिक करने के बाद ( Don't have account ? Sing up ) पे क्लिक करें, या फिर यहाँ पे भी क्लिक कर सकते हैं। एक छोटा सा सिंपल सा फॉर्म खुलेगा।
⭆ अब कुछ बेसिक सी डिटेल्स भरें जैसे - नाम, मोबाइल नंबर, अड्रेस आदि। डिटेल भरने के बाद (सिंपल सा छोटा सा फॉर्म है ) समिट बटन पे क्लिक करना होगा। अब जो मोबाइल नम्बर डाला है उस पे एक opt/पिन आया होगा। उस पिन को डालें और एक्टिवेट अकाउंट पे क्लिक कर दें। थोड़ी देर में आपका अकाउंट चालू हो जायेगा। (अकाउंट एक्टिवेट करते समय आप पासवर्ड भी सेट करेंगे। जो आगे काम आएगा उसे याद रखें। या फिर कही पे लिख लें )।
⭆ अब ये ऊपर की प्रक्रिया करने के बाद- आपको दुबारा से ई-उत्तराखंड की वेबसाइट पर जाके, लोगिन पे क्लिक करना है और अपनी यूजर आईडी डालनी है (जो आपका फ़ोन नंबर होगा ) उसके बाद पासवर्ड डाले जो आपने सेट किया था। इमेज वैल्यू डाल कर सींग इन पर क्लिक कर दीजिये। अब आप ई -डिस्ट्रिक उत्तराखंड में लॉगिन कर चुके हैं।
⭆ अब सबसे ऊपर अपनी लेफ्ट साइड पे कार्य सूची - के नीचे (आवेदन पंजीकरण के लेफ्ट में + का साइन होगा उसपे क्लिक करें। उसपे क्लिक करने के बाद नया आवेदन, संशोधन आदि ऑप्शन है- आपको जिसकी जरूरत है उस सेक्शन पर क्लिक करें।
⭆ नया आवेदन पे क्लिक करने के बाद एक फॉर्म पेज खुलेगा - इसमें आपको विभाग, (जिसमें आप अप्लाई करना चाहते हैं। जैसे- सेवा नियोजन, राजस्व विभाग आदि ) सेवा का प्रकार , सेवा का नाम , चुने एवं फोटो और डॉक्यूमेंट अपलोड करना है। (फोटो का साइज 100 kb तक हो। )
⭆ ऊपर के स्टेप फॉलो करने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक करें। अब सब्मिट करने के बाद मेक पेमेंट आएगा। (पेमेंट के लिए आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं ) RS. 30 रुपए देने के बाद आपका फॉर्म जमा होगा।
⭆ एक बात का जरूर ध्यान रखें कि- 30 रुपए जरुर कटने चाहिए नहीं तो आपका फॉर्म अधूरा माना जायेगा और आपको दुबारा से फॉर्म भरना पड़ेगा।
⭆ सब स्टेप को भरने या फॉलो करने के बाद आपका फॉर्म जिस कैटेगेरी के लिए भी आपने अप्लाई किया है। वो 20-30 दिनों के अंदर प्राप्त होगा। उसके बाद आप उस सर्टिफिकेट को यूके की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर के डाउनलोड कर सकते हैं।
Note - अगर किसी को भी किसी भी प्रकार कि कोई दिकक्त आ रही है। (फॉर्म/Renew करते समय) तो आप हमें ईमेल कर सकते हैं- contact@hindibestblog.com या फिर हमारी वेबसाइट जिस आर्टिकल को आप पढ़ रहे है। कांटेक्ट फॉर्म या कमेंट कर के भी बता सकते हैं। आपको पूरा गाइड किया जायेगा। अगर फिर भी कोई दिक्कत आ रही है, तो हम आपका फॉर्म भरके देंगे। फॉर्म भरने का चार्ज/फीस लगेगा (50-100)।
उत्तराखंड रोजगार आदि सर्टिफिकेट ऑनलाइन डॉक्यूमेंट -
आपको निम्नलिखत डॉक्युमेंट चाहिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए -
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर (चालू हो )
- वैलिड ईमेल Id
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- 10th या 12th सर्टिफिकेट DOB के लिए
- Uttarakhand employment एक्सचेंज सर्टिफिकेट (X-10) रीन्यू/Renew करने के लिए
- हाईएस्ट/Highest एजुकेशन सर्टिफिकेट अगर हो तो।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- अगर इनमें से कुछ भी नहीं है- तो ग्राम प्रधान या फिर ग्राम पंचायत/सचिव के नोट पेड पर लिखा हुआ प्रपत्र।
ई-डिस्ट्रिक उत्तराखण्ड रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण करें आसानी से-
आपको कुछ खास करने की जरुरत नहीं है। बस थोड़ा आपका समय लगेगा और थोड़ा घूमना पड़ेगा। देखिये - इसके दो तरीके हैं।
1. आपको अपने क्षेत्र का एम्ल्पोमेंट ऑफिस ढूंढना है। जिस एरिया/डिस्ट्रिक में आप रहते हैं। फिर उसके बाद वहां पता करना है कि- कोन है ऑफिस में जो आपका पंजीकरण करेगा। वहां भी ऑनलाइन होगा।
2. अगर अब आप ऑफिस में नहीं जाना चाहते तो फिर अपने आस -पास के क्षेत्र में कोई न कोई CGS सेंटर होगा उसका पता करें और वहां से भी (एजेंट द्वारा) अप्लाई कर सकते हैं।
ध्यान दें - जरुरी डॉक्यूमेंट साथ में ले जाना न भूलें। ऊपर बताये गए डॉक्यूमेंट अवश्य ले के जायँ। नहीं तो परेशानी हो सकती है। आप एम्प्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म भी भरके ले जा सकते है। धन्यवाद !
इन्हें भी अवश्य पढ़ें -
- सभी प्रकार के UPI पिन को कैसे सेट करें
- चार दोस्तों की सच्ची Funny कहानी
- 10 तरीके ऑनलाइन पैसे कमाने के
- प्राइवेट स्कूल की फनी कहानी
- मजेदार हिंदी चुटकुले।
- हिंदी में Guest Post के लिए।
- जप करते समय दें विशेष ध्यान
- What is Love, प्यार का मतलब
- Gmail Remove Account any Phone
- Protect your SBI and Axis bank account
- Blogging full setting/tutorial with pictures only
- Love letter for Girlfriend
- Kotak bank app through save your money
- सांख्य दर्शन का सार
- Sad School Love Story Hindi
0 Comments
Hi,
Welcome to HindiBestBloG dot CoM
Thank you for your valuable comments
Please do not spammy comments.