चुटकुले सुनने से क्या फायदे होते हैं ? HBB द्वारा
चुटकुले सुनने के ढेर सारे फायदे हैं। इससे आप में खुशी की लहर दोड़ती है और उस दौरान आप टेंशन फ्री रहते हो। एक स्टडी/Study के दौरान यह पाया गया है कि चुटकुले सुनने से आपका हेल्थ/स्वास्थ्य ठीक रहता है, यह हार्ट पेशेंट के लिए बहुत ही लाभकारी है। इससे आपके मन मस्तिष्क पे असर पढता है जो की हमारे लिए अत्यंत ही लाभकारी है। जब हम टेंशन फ्री महसूस करते है या रहते है तो हममें स्फूर्ति का संचरण रहता हे जिसकी वजह से हम और अच्छे से सोच - विचार करके अपने कार्यों को आसानी से और भी बढ़िया ढंग से कर सकते हैं। इसके अलावा और भी Jokes of Benefits हैं।
दिमाग तेज - जब हम चुटकुले सुनते हैं तो आप हम सब उसे दिमाग से कनेक्ट कर हंसते हैं, छोटी सी वजह से इससे हमारे दिमाग पर भी पॉजिटिव असर पड़ता है जो हमारे दिमाग के लिए बहुत ही फायदेमंद है, अतः चुटकुले हमें सुनने चाहिए।
चुटकुले पढ़ने से हमें क्या लाभ होता है -
चुटकुले पढ़ने से भी हमको अनेक बेनिफिट्स होते हैं इससे दिमाग ( सोचने समझने ) में वृद्धि होती है और हमें मेंटली खुश रखता है। जब आप मेंटली खुश रहते हैं तो उसका असर आपके शरीर पर भी पड़ता है। इसीलिए चुटकुले पढ़ने चाहिए और खिलखिला कर हंसना भी चाहिए।
हंसना ही एक ऐसी कुंजी है जो आपको स्वास्थ्य/healthy बना सकती है। योग में हंसी - जब हम योग की बात करते हैं तो वहां भी हमारे लिए हास्यासन होता है। जिससे हमारा हेल्थ अच्छा रहता है। इसीलिए चुटकुले सुनने और पढ़ने चाहिए ताकि हम हमेशा हेल्थी रहें और खुश रहें।
इन्हें भी पढ़ें -
0 Comments
Hi,
Welcome to HindiBestBloG dot CoM
Thank you for your valuable comments
Please do not spammy comments.